दिनांक 19.02.2024 को थाना कोतवाली परिसर जिला सिवनी में पुलिस कल्याणकारी गतिविधियों के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक जिला सिवनी के द्वारा ‘पुलिस वेलफेयर फिलिंग स्टेशन सिवनी’ का शुभारंम्भ किया गया।
मुझे आप सभी को यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि शहर वासियों कर सुविधा के लिए पुलिस वेलफेयर पेट्रोल पंप अपने शहर सिवनी में आज से आपकी सेवा में समर्पित किया गया हैं।
यह भारत पेट्रोलियम और मध्य प्रदेश पुलिस का एक सराहनीय उपकम हैं जिसको सभी शहर वासियों को सही नाप एवं सही गुणवत्ता का इंधन का लाभ होगा।
यह पेट्रोल पंप में भारत पेट्रोलियम द्वारा उच्च दर्जा एवं अत्याधुनिक औटसेमेशन प्रणाली द्वारा लैस है। तथा ग्राहकाभिमुख सेवाएं जैसे QUICK OIL CHANGE FACILITY एवं FREE AIR भी उपलब्ध रहेंगे। मेरी आप सभी से अपील हैं कि सारे नगर वासियों इस नये सुविधा का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाये तथा मै। सभी नागरिकों को आश्वस्थ्य करना चाहता हूँ कि इस पंप से होने वाली सारी आमदनी को पुलिस भाईयों के वेलफेयर हेतु उपयोग होगा।
पुलिस वेलफेयर पेट्रोल पंप के शुभारंम्भ पर भारत पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड के प्रादेशिक प्रबंधक अमोल शुक्ले, प्रादेशिक समन्वयक आशुतोष पटवर्धन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री जी.डी. शर्मा, रक्षित निरीक्षक श्री प्रवीण नायडू नगर निरीक्षक श्री सतीश तिवारी, यातायात प्रभारी २०नि० विजय बघेल एवं बीपीसीएल के सेल्स ऑफिसर चाहत खन्ना उपस्थित हुए। इसके शुभारंम्भ में रक्षित निरीक्षक श्री प्रवीण नायडू, पुलिस लाईन, सूबेदार गौरव मर्सकोले, जितेन्द्र रावतकर एवं समस्त पुलिस लाईन स्टॉफ का विशेष योगदान रहा।