प्रेस – नोट
                                                                               बरघाट पुलिस द्वारा अवैध शराब रखने वाले आरोपी के विरूद्ध की गई कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक सिवनी श्री राकेश कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जी.डी.शर्मा के द्वारा जिले मे चल रहे अवैध गतिविधियो पर नियत्रंण व वैधानिक कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना / चौकी प्रभारीयो को निर्देशित किया गया है। दिनांक 15/06/2024 को बरघाट पुलिस को मूखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक मोटर सायकिल में काफी मात्रा मे अवैध शराब विक्रय के आशय से दो लोग खारी तरफ से नहर रास्ते से लेकर जा रहे है।
उक्त सूचना की प्राप्ति पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री ललित गठरे के द्वारा थाना प्रभारी बरघाट को मय पुलिस स्टाफ के सूचना पर तत्काल कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया।
थाना प्रभारी बरघाट निरीक्षक मोहनीश बैस के नेतृत्व में तत्काल थाना स्तर पर पुलिस टीम द्वारा मूंडापार नहर के पास नाकाबंदी किया गया जो खारी तरफ से मोटर सायिकल क्रमांक सीजी. 04 डीएच.4640 मे दो व्यक्ति आते दिखाई दिये जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहे थे जिन्हे पुलिस द्वारा हिकमत अमली से रोका गया। मोटर सायकिल मे 04 प्लास्टिक की केन रखा हुये मिले। उक्त व्यक्ति से नाम पता पूछने पर मोटर सायकिल चलाने वाले व्यक्ति ने अपना नाम शिवकुमार पिता अंकर उर्फ तातू खरे उम्र 30 साल निवासी खारी एवं पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम जागेश्वर पिता पतिराम मेश्राम उम्र 52 साल निवासी मूंडापार बरघाट का रहने वाला बताया। जिनके कब्जे से गवाहो की उपस्थिति में 04 प्लास्टिक की केन में अवैध हाथ भट्टी महुआ कच्ची शराब करीब 60 लीटर किमती 6000 रूपये की एंव अवैध शराब परिवहन मे प्रयुक्त मो.सा. पैशन प्लस सीजी. 04 डीएच. 4640 जप्त कर कब्जा पुलिस मे लिया गया । आरोपीगण के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर वैधानिक कार्यवाही की गई।
नाम आरोपी – 01. शिवकुमार पिता अंकर उर्फ तातू खरे उम्र 30 साल निवासी खारी थाना बरघाट 02. जागेश्वर पिता पतिराम मेश्राम उम्र 52 साल निवासी मूंडापार बरघाट थाना बरघाट
जप्ती सामग्री – 01. 60 लीटर अवैध हाथ भट्टी महुआ शराब किमती 6,000 रूपये ।
02. मोटर सायकिल पैशन प्लस सीजी. 04 डीएच. 4640 किमती पन्द्रह हजार रूपये ।
सराहनीय कार्य – थाना प्रभारी निरीक्षक मोहनीश बैस, सउिन. सुबोध मालवीय, सउनि. बलीराम खरे , प्र.आर.372 अमर उइके, आर.502 खिलेन्द्र गौतम, आर.593 मुकेश नरवेती, आर.क्र.575 नेपेन्द्र, आर. 805 उमेन्द्र खरे, आर. 461 विनोद भगत, आर.249 राजेन्द्र कटरे, आर.370 उपेन्द्र नागभिरे, आर.क्र. 783 केशरीनंदन ऐडे का विशेष योगदान रहा।

keyboard_arrow_up
Skip to content